जयपुर, 15 मई । जयपुर उत्तर का नम्बर टेन अपराधी आखिर आज पकडा गया ।
अति0 पुलिसआयुक्त, जयपुर अशोक गुप्ता के अनुसार 8 साल से फरार दुष्कर्म आरोपी राजेश अग्रवाल लक्ष्मी नगर निवारू रोड़ झोटवाडा को आज गिरफतार कर लिया । आरोपी की गिरफतारी पर पुलिस ने 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था ।