निर्मला सीतारमण आज देगी आर्थिक पैकेज की जानकारी 


नई दिल्ली,13 मई । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Union Finance Minister Nirmala Sitharaman  आज से लगातार तीन या चार दिन तक आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी देगी । केन्द्रीय वित्त मंत्री आज श्रमिकों, गरीबी की रेखा से नीचे जीने वाले लोगों के लिएमध्याहन चार बजे  आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी देगी ।
 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए देश को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी ।ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। निर्मला सीतारमण लगातार तीन दिन तक प्रेस के समक्ष यह जानकारी देगी ।यह पैकेज स्वदेशी स्वालम्बन पर केन्द्रित होगा।
   
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज श्रमिकों गरीबों को लेकर कल लघु उद्योग और तीसरे दिन कारपोरेट जगत को लेकर आर्थिक पैकेज की जानकारी देगी ।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल किए गए इस ऐलान की उद्योग जगत समेत अन्य वर्ग स्वागत कर रहे है ।