नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये


लखनऊ : 22 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की सफलता के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहना आवश्यक हैउन्होंने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।


मुख्यमंत्री   ने  कहा कि  अब तक 20 लाख से अधिक प्रवासी कामगार/ श्रमिक उ0प्र0 में सकुशल वापस आये, इनकी संख्या को देखते हुए प्रत्येक क्वारंटीन सेण्टर में इन्फ्रा रेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सभी प्रवासी कामगारों/ श्रमिकों को 15 दिन के खाद्यान्न किट के साथ-साथ उन्हें नियमित तौर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए उनका राशन काडे बनवाया जाए ।