पेंशन की खातिर ........


सीकर,14मई । बात कर रहे है राजस्थान के शेखावाटी इलाके की जहां लॉक डाउन के साये में 60 साल का प़ुत्र अपनी 90 साल की मॉ को एक पहिये की लकडी से बनी रेहडी पर बैठाकर पेंशन लेने एक बैं​क में पहुंचा ।
   


यह वाक्या है सीकर जिले के लोसल गांव का कल का । जहां छीतर  तेज धूप में अपनी मॉ हीरादेवी को रेहडी में बैठाकर बैंक पहुंचा जहां मॉ का खाता था और बैंक से पेंशन लेकर घर लौटा ।यह रेहडी रेता की बोरी या अन्य भारी सामान को ढोने में काम आती है ।