प्रधानमंत्री ने ईद-उल-फित्र पर बधाई दी


नई दिल्ली, 25 मई । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ईद-उल-फित्र के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ईद मुबारक!ईद-उल-फित्र के शुभ अवसर पर बधाई। मैं मंगल-कामना करता हूं कि इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे एवं सद्भाव की भावना और भी अध्रिक सुदृढ़ हो। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।’’