राजस्थान में आज 213 नए कोरोना रोगी 


जयपुर, 15 मई । राजस्थान में आज 213 नये कोरोना रोगी सामने आये है । इनमें से 6 रोगी सीमा सुरक्षा बल:बीएसएफ: के है ।
 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 9 बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 48 रोगी कोटा से है जबकि उदयपुर38, जोधपुर31 ,जयपुर 23,पाली 13,अजमेर 5,बांरा 1 बाडमेर 1,भरतपुर 1,बीकानेर 1,चितौडगढ 9,चूरू 2, दौसा 4,डूंगरपुर 1,हनुमानगढ 2,जैसलमेर 6,जालौर5,झालावाड 1,झुंझूुनुं 1, करौली 1,नागौर2,पाली13,राजसमंद3,सीकर 7, एक अन्य और 6 बीएसएफ से है ।