जयपुर,20 मई ।राजस्थान में कोरोना रोगियों की संख्या अब कम हो रही है । प्रदेश में आज कोरोना के 61 रोगी सामने आये है ।यह संख्या विगत दिनों से कम है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक 17 कोरोना रोगी नागौर जिले में मिले है ।बारां 1,डूंगरपुर 11,जयपुर 2,झालावाड 1,झुंझूनुं 8,कोटा 6,सीकर 8,सिरोही 4 और उदयपुर में 3 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये है ।
प्रदेश में आज कोरोना रोगी की मृत्यु नहीं हुई है,प्रदेश के लिए यह अच्छे सकेंत है ।
राजस्थान में राहत की सुबह