राजस्थान में थम नहीं रहे कोरोना पाजिटिव


जयपुर,27 मई । राजस्थान मेंं आज कोरोना के 280 नए मामले आये है ।
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रात 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर 1,बांरा 3,बाडमेर 1, भरतपुर 10,भीलवाडा 7, बीकानेर 9,बूंदी 1, चितौडगढ1,दोैसा 1, धौलपुर 2,डूंगरपुर 1,गंगानगर 3,हनुमानगढ 7,जयपुर 42,झालावाड 64, झुंझुनूं 6, जोधपुर33, करोैली 2,कोटा 18,नागौर 12,पाली 21,राजसमंद 9, सीकर 13, सिरोही 2, टोंक 4 उदयपुर 6 और एक अन्य स्थान पर कोरोना पाजिटिव व्यक्ति मिला है ।
  राज्य में आज 3 कोरोना पाजिटिव लोगों की मृत्यु हुई है । इन  तीनों व्यक्तियों की मृत्यु जयपुर में हुई है ।