सरकार टिड्डी दल से चिन्तित ।


लखनऊ : 15 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रवासी कामगार/ श्रमिक पैदल अथवा बाइक से  यात्रा न करने पाए ।


मुख्यमंत्री  आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रत्येक जनपद के हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित करते हुए पैदल अथवा बाइक से यात्रा करने वाले प्रवासी कामगार/ श्रमिकों को रोका जाए। उन्होंने ट्रक आदि असुरक्षित वाहनों से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कामगारों/ श्रमिकों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैप्रवासी कामगारों/ श्रमिकोंकामगारों/ श्रमिकों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैप्रवासी कामगारों/ श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि राजस्थान में टिड्डी दल आगमन के मद्देनजर राजस्थान की सीमा से लगे प्रदेश के इलाकों में निगरानी और सतर्कता बरती जाए । 


फाइल फोटो साभार गूगल