जयपुर, 26 मई ।उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई 105 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से अब तक एक लाख 48 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा गया है।
ये सभी श्रमिक रोजगार के लिए राजस्थान आए हुए थे और कोरोना की वजह से घोषित लॉकडाउन के कारण यहाँ फंस गए थे। इन रेलगाड़ियों से केवल उन्हीं प्रवासी मजदूरों को सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए भेजा गया जो राज्य सरकार की ओर से चिन्हित किए गए थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से आज भी 10 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलायी जा रहीं है। उनमें से अधिकांश बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए हैं। अब तक अन्य राज्यों से 39 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां उत्तर पश्चिम जोन में आ चुकी हैं, जिनमें 45 हजार प्रवासी मजदूर राजस्थान लौटे है।
ये गाडियाँ महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से आयीं हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अगर राज्य सरकार मांग करेगी तो रेलवे की ओर से और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा