श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से  80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ।


 



नई दिल्ली, 24 मई ।भारतीय रेलवे ने 2813 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिनके द्वारा 37 लाख यात्रियों को ले जाया गया है। 


लगभग 60 प्रतिशत ट्रेनें गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब से निकलती हैं और प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए निर्दिष्ट की जाती हैं। 
कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से 80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न गंतव्यों (1301 यूपी के लिए और 973 बिहार के लिए) के लिए निर्दिष्ट की गई हैं।
 अधिकांश गंतव्य लखनऊ - गोरखपुर सेक्टर और बिहार में पटना के आसपास हैं। कल से शुरू की गई 565 ट्रेनों में से 266 बिहार और 172 उत्तर प्रदेश जा रही थीं।