श्री गलता पीठ में मनाई गई जानकी नवमी।

 




जयपुर, 2 मई । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में जानकी नवमी मनाई गई।


युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर  प्रातः श्री गलता पीठ स्थित सीता जी के तीन दर्शन (स्वयंवर, वनवास एवं राज्याभिषेक) के अतिप्राचीन विग्रहों का विद्वानों द्वारा वैदिक विधि से मंत्रोच्चरण के साथ पंचामृत, पंचमेवा, फलों, पंचद्रव्यों, सर्वऔषधि, सहस्त्रधारा, फलों के रस इत्यादि से गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने अभिषेक किया । इसके पश्चात सीता जी का श्रृंगार आकर्षक वस्त्रों व आभूषणों से किया गया। श्रृंगार के उपरान्त तुलसी एवं पुष्पों से अर्चना की गई।


इस वर्ष का श्री जानकी नवमी महोत्सव विश्व के कोरोनावायरस के प्रकोप से होने वाले वाली हानियों  से बचाव, रक्षार्थ व सभी के उन्नत स्वास्थ्य की कामना भावना के संकल्प के साथ मनाया गया।