पाली, 29 मई ।घर से निकलते वक्त करीब सवा किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण पहन कर निकलने वाले एक शख्स का शव कल सदिग्ध परिस्थितियों में एक कुएं में मिला ।
पुलिस शुरूआती तौर पर इसे लूट और हत्या मान रहीं है क्यूंकि शख्स के शरीर पर सोने के आभूषण नहीं है जो घर से पहन कर निकला था ।
पेशे से वकील नारायण सिंह राठौड का शव छितरिया सीमा के नजदीक एक कुएं में मिला है जबकि मृतक की कार कुएं से कुछ दूरी पर जली हुई हालत में मिली है ।
परिजनों के अनुसार मृतक करीब सवा किलोग्राम सोने के आभूषण पहन कर घर से कार से गये थे और वापस नहीं लौटे । मृतक को सोने के आभूषण पहनने का शौक था ओर हर समय घर से निकलते वक्त वजनी आभूषण पहन कर जाता था । मृतक की पहचान सोना शौकिन से थी ।