भोपाल,3जून । कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे करीब 5 लाख 87 हजार श्रमिकों को अब तक मध्य प्रदेश वापस लाये जा चुके हैं।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें से एक लाख 76 हजार श्रमिक ट्रेनों से और लगभग 4 लाख 11 हजार श्रमिक बसों से वापस लाये गये हैं।
अभी तक प्रदेश में 136 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 140 ट्रेनों के आने की संभावना है। प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 87 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों से पहुँचाया जा चुका है।