गावों में पहुंचेगा पानी


जयपुर, 02 जून। राजस्थान के 193 गावों के घरों में जल्दी ही पानी पहुंच जायेगा ।
   


जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत 169 ग्रामीण जल वितरण योजनाओं के तहत 392 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।  इससे प्रदेश के 19 जिलों में 47 विधानसभा क्षेत्रों की 193 गांव एवं आबादियों में घरों में नल से जल आपूर्ति के लिए एक लाख 22 हजार 913 क्नेशन जारी किए जाएंगे।  ं


 150 सिंगल विलेज तथा 19 मल्टी विलेज स्कीम्स स्वीकृत की गई है। सिंगल विलेज स्कीम्स के 150 गांव एवं आबादियों के अलावा मल्टी विलेज योजनाओं में 43 गांव एवं आबादियां शामिल की गई है।