होम तथा संस्थागत क्वारेंटाइन में संख्या घटने के बावजूद प्रशासन सजग रहे‘ :मुख्यमंत्री

 


जयपुर, 4 जून। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेशभर में संस्थागत तथा घरों में क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या घटने के बावजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सजग रहकर कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर नजर रखें।


उन्होने कहा कि जिन लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव होने पर भी घरों में क्वारेंटाइन किया गया है, उनके स्वास्थ्य की भी समुचित माॅनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।


गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन से उत्पन्न स्थिति की नियमित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में संस्थागत क्वारेंटाइन की क्षमता 2.5 लाख बेड है, लेकिन वर्तमान में केवल 10 हजार लोग ही संस्थागत क्वारेंटाइन में हैं। लगभग 1.9 लाख लोग होम क्वारेंटाइन में हैं। 


इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन स्तर पर तैयार की गई संस्थागत क्वारेंटाइन सुविधाओं को आवश्यकता नहीं होने पर कम किया जा सकता है, ताकि स्कूल-काॅलेजों के भवनों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए सेनेटाइज कराया जा सके। उन्होंने जिला