राजगढ़ प्रकरण: मुख्यमंत्री का बडा निर्णय


जयपुर, 1 जून। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी  विष्णु दत्त विश्नोई द्वारा 23 मई को की गई आत्महत्या के प्रकरण की जांच किसी भी स्वतंत्र एजेन्सी से करवाने पर सैद्धान्तिक सहमति दी है। 



गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। 
 मुख्यमंत्री ने बैठक में पुलिस के एक काबिल अफसर के असामयिक चले जाने पर संवेदना और दुःख प्रकट किया। उन्होंने अधिकारियों से इस प्रकरण के तथ्यों की जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि इस मामले की राज्य पुलिस की सीआईडी-सीबी शाखा द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है। 


फिर भी  गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस जांच (सीआईडी-सीबी) में परिवारजनों के सुझाव पर किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने अथवा प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच सहित किसी अन्य स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराने पर सैद्धान्तिक रूप से सहमत है, जिससे भी परिवार जन संतुष्ट हों। 


 गहलोत ने कहा कि श्री विश्नोई के परिवारजनों के द्वारा एकमत होकर प्रकरण की जांच के लिए जो भी सुझाव दिया जाएगा, राज्य सरकार उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए सहमत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह पुरजोर मत है कि इस प्रकरण की जांच में पूर्ण पारदर्शिता हो तथा सही तथ्यों को स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखा जाए।