जयपुर,11 जून । जिसका डर था आखिर वो ही हुआ । दो दिन पहले नाहरगढ जैविक उद्यान में बाघ रूद्व की मौत हुई कल बब्बर शेर सिद्वार्थ ने दम तोड दिया ।
एक्सचेंज के तहत गुजरात के जूनागढ स्थित शक्कर बाग जू से लाया गया बब्बर शेर सिद्वार्थ कुछ दिनों से बीमार था, उसका उपचार भी किया लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके ।
जैविक उद्यान के सूत्रों के अनुसार करीब साढे आठ साल के सिद्वार्थ कुछ दिनों से केवल पानी पी रहा था ओर दो दिनों से नाजुक स्थिति बनी हुई थी ।
तीन दिनों के अंतराल में बाघ रूद्व ओैर बब्बर शेर सिद्वार्थ और 10 की मौत से जैविक उद्यान में प्रस्तावित टाइगर सफारी को जबरदस्त धक्का लगा है ।
राजस्थान में बाघ की मौतों से जुडी खबर देखने के लिए क्लिक कीजिए ।https://mindplusnews.com/news/23149/ फोटो साभार पत्रिका
राजस्थान में बब्बर शेर की मौत