अम्बेडकरनगर:उत्तर प्रदेश: 4 जून । अम्बेडकर नगर जिले में एक थानेदार की शाही विदाई चर्चा में है ।
बसखारी थाने के थानाधिकारी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार जारी दिशा निर्देशों का खुलकर उल्लंधन ही नहीं किया बल्कि अपने अधिनस्थ कर्मियों को भी इसमें शामिल किया । प्रदेश में कोरोना को लेकर जारी बंदिशों के बीच थानाधिकारी ने अपनी विदाई में सोशल डिस्टिगं का जमकर उल्लंघन किया ।
थानेदार ने अपनी विदाई में पुलिस के कई वाहनों के साथ विदाई जुलूस निकाला, वाहनों के रैले में वो भी एक वाहन में आगे की सीट पर थे ।
पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर थानाधिकारी को निलम्बित कर दिया ।