उम्मीद से ज्यादा मिलेंगे वोट  : पायलट रहे


जयपुर, 12 जून ।  राज्य सभा चुनाव को लेकर राजस्थान में चल रहीं राजनीतिक घमासान के  बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पालयट ने कांग्रेस में खीचतान से इंकार किया है ।


    मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधान सभा में पार्टी के संख्याबल और पार्टी को निर्दलीय एवं अन्य दलों के विधायकों द्वारा दिये जा समर्थन से जाहिर है कि पार्टी के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे । ीमें उम्मीद से अधिक मत मिलेंगे ।कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कह सकता हूं कि जब हम विपक्ष में थे तो उप चुनाव भी हमने जीते और विधानसभा चुनाव भी जीता।पायलट ने कहा कि भाजपा बिना तोड़फोड़ किए ही सीट जीत सकती है


प्रदेश में 19 जून को 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हैं। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी तथा भाजपा ने राजेंद्र गहलोत व ओंकार सिंह को उतारा है। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों का जीतना तय है जबकि भाजपा के पास एक प्रत्याशी को जिताने का बहुमत है। लेकिन भाजपा ने दो प्रत्याशी उतार दिए। । वरियता क्रम में राजेन्द्र गहलोत पहले है ऐसे में भाजपा के संख्या बल को देखते हुए राजेन्द्र गहलोत का भी जीतना तय है ।
 


प्रत्याशी को जीतने के लिए कम से कम 51 वोट चाहिए। कांग्रेस को दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए 102 के वोटों की जरूरत है जो आसानी से जीतते दिख रहे हैं। कांग्रेस के साथ 13 निर्दलीय, लेफ्ट, बीटीपी के दो-दो और एक आरएलडी विधायक हैं। भाजपा के पास खुद के 72 विधायकों के अलावा तीन वोट आरएलपी के हैं।