3 थानों के चिन्हित इलाकों में लगा क्फर्यू


 जयपुर, 5 जुलाई । जयपुर के 3 थाना इलाकों के चिन्हित इलाकों में क्फर्यू लगाया गया है ।
 पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना माणक चौक, कोतवाली व गलतागेट के चिन्हित एरिया में क्फर्यू लगाया गया है ।
 प्रवक्ता के अनुसार  राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर अब तक 40547 कार्यवाही की जाकर 5776200/रूपये का जुर्माना वसूला।लाॅक डाउन उल्लंघन पर अब तक कुुल 18031 वाहन जब्त व 15078300 रूपये का जुर्माना वसूला।
  -जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 40547 कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 5776200/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। राजस्थान महामारी अध्यादेश के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न अपराधों में निम्न कार्यवाही की गई हैं-
सार्वजनिक स्थान व कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 11294 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 2258800 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
 प्रवक्ता के अनुसार दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था, के विरूद्ध अब तक कुल 1399 कार्यवाही की जाकर 699500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।सार्वजनिक स्थान पर लोगो द्वारा थूकने पर अब तक 66 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 13200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 29 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 14500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
  पुलिस ने पान, गुटखा, तम्बाकू विक्रय करते हुये पाये जाने पर अब तक 17 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 16000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।