अनूप बरतारिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप माथुर राष्ट्रीय सचिव 


राचीं, 10 जुलाई । कायस्थ टुडे : वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर के एमडी और अध्यक्ष  World Trade Park Jaipur अनूप बरतरिया को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दीप माथुर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है ।
 अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने यह नियुक्तियां की है । सहाय ने डॉ कुलदीप माथुर प्रदेश अध्यक्ष:राजस्थान: और मेजर जनरल अनुज माथुर को महामंत्री:राजस्थान: नियुक्त किया है ।साभार कायस्थ टुडे