जिम और योग इंस्टिट्यूट 5 अगस्त से खुल सकेंगे


नयी दिल्ली , 29 जुलाई । केन्द्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी की ।


 गाइडलाइन के अनुसार  देशभर में नाइट कर्फ्यू अब 1 अगस्त से खत्म हो जाएगा। अनलॉक-1 में रात 9 बजे से और अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी थी। अब इसे पूरी तरह हटा लिया गया है।  जिम और योग इंस्टिट्यूट 5 अगस्त से खुल सकेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अपनानी होगी।और तीसरी छूट
3. 15 अगस्त
गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को एक गाइडलाइन जारी की थी। इसके मुताबिक 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा सकेगा। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल्स फॉलो करने होंगे।


गाइड लाइन के अनुसार देशभर में ये सब जनता कर्फ्यू के वक्त से बंद है और अभी बंद ही रहेगा?


स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल भी बंद रहेंगे।
धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक जमावड़ों पर पाबंदी रहेगी।
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा।