किसानों की बडी जीत , चने की तुलाई जल्द शुरू होगी ।


जयपुर, 10 जुलाई । राजस्थान सरकार ने  राष्ट्रीय किसान महापंचायत द्वारा चने की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर 6 दिन से दिल्ली कूच के लिए महला में डटे किसानों की सभी बिंदुओं पर  मांगे मान ली है ।


  राजस्थान सरकार और राष्ट्रीय किसान महापंचायत के बीच समझौता होने के बाद कृषि पंत भवन में  कृषि सचिव कुंजी लाल मीणा राजफेड एम.डी. सुषमा अरोड़ा ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का अनशन तुड़वाया ।चना खरीद आंदोलन में किसानों व राजस्थान सरकार के मध्य वार्ता में दूदू से दिल्ली कूच करने वाले किसानों की सर्वप्रथम तुलाई चालू होगी।


  सरकार ने तय किया है कि दूदू उपखंड के किसानों की चना तुलाई होगी इसके उपरांत संपूर्ण राजस्थान के किसानों के चने की तुलाई होगी।