जयपुर, 14 जुलाई । कांग्रेस ने आज कहा है कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कुछ विधायक ,राजस्थान की चुनी कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी की साजिश का हिस्सा है ।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने भारी मन से सचिन पायलट को दोनों पदों से: उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष: और दो मंत्रियों को उनके कार्य से मुक्त करती है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी ।
पायलट और कुछ विधायक बीजेपी की साजिश का हिस्सा : कांग्रेस