राजस्थान में एक दिन में कोरोना के 611 मरीज


जयपुर,10 जुलाई । राजस्थान में कोरोना रोगियों की संख्या बढती जा रही है । प्रदेश में आज कोरोना के 611 नए मरीज मिले है ।
 


चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर 36, अलवर 126,बाडमेर 49, भरतपुर 25,बीकानेर 35, बूंदी 2, चितौडगढ 2, चूरू 15,धौलपुर 9,डूंगरपुर 2, गंगानगर 4,हनुमानगढ 13, जयपुर 46, जालोर 5,झालावाड 1, झुंझुनूं 7, जोधपुर 114, करोली 6,कोटा 7, नागौर 12, पाली 71,राजसमंद 4, सवाई माधोपुर 3, सीकर 8, सिरोही 5, टोंक 1 और उदयपुर में 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
 


प्रदेश में आज 6 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है।