जयपुर,19जुलाई । राजस्थान में आज कोरोना के 934 नए केस सामने आए है और 6 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गयी ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर 84, अलवर 52, बांसवाडा 3, बारां 1, बाडमेर 71, भरतपुर 40, भीलवाडा 2, बीकानेर 72, चितौडगढ 3, चूरू 21, दौसा 2, धौलपुर 104, डूंगरपुर 5,हनुमानगढ 11, जयपुर 38, जालोर 70, झालावाड 11, झुझुनूं 3, जोधपुर 126, करौली 24,कोटा 42, नागौर 12,पाली 71, प्रतापगढ 2, राजसमंद 19, सवाई माधोपुर 11, सीकर 6,टोंक 1 और उदयपुर में 10 लोगों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है । 8 बाहरी राज्यों के लोग है जिनमें कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट मिली है ।