कानपुर, 5 जुलाई । कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर बडा खुलासा हुआ है ।
जानकार सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे के नौकर ने जो अभी पुलिस हिरासत में है, ने पूछताछ में जानकारी दी है कि विकास दुबे को थाने से ही पुलिस पार्टी के आने की सूचना फोन पर मिली थी ।
विकास दुबे को यह सूचना मिलने के बाद विकास दुबे ने अपने लोगों को घर पर एकत्रित किया । जिन्होने बाद में पुलिस दल पर हमला करने का आरोप है ।
पुलिस फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए है ।