ऐसे कम कर सकते है बिजली का बिल 


धीरे-धीरे इस आधुनिक युग में बदलते रहन सहन के तरीकों के कारण हम मनुष्य अत्यधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं। सरकार भी बिजली की दरों में लगातार बढोतरी करने के कारण आर्थिक भार लगातार बढता जा रहा है । बिजली की दरे बढने के बावजूद भी हर कोई व्यक्ति अपने घर में अच्छी बिजली की सुविधा चाहता है जिससे की उसका जीवन आरामदायक और ख़ुशियों से भरा रहे।आज पूरी तरीके से बिजली मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। हम जितनी बिजली बचायेंगे उतना ही आर्थिक भार हम पर कम पडेगा साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह अच्छा रहेगा । आज घर में आप कई आसान तरीकों से बिजली बचा सकते हैं और पर्यावरण तथा स्वयं के लिए और सुंदर और बेहतरीन जीवन का निर्माण कर सकते हैं। ज्यादातर लोग दिन के समय भी घर के अंदर के बल्ब जलाकर रखते हैं जिसके कारण उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। अगर आप अपने बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो दिन के समय अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें और अंदर के बल्ब बंद रखें। आप चाहे तो अपने दिन भर का काम सूरज की रोशनी या प्राकृतिक रोशनी की मदद से कर सकते हैं।
अपने रेफ्रिजरेटर या फ्रिज वाशिंग मशीन सहित अन्य कई बिजली उपकरण है जिनका उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरते तो कई यूनिट बिजली की बचत हर महिने संभव है । मौजूदा दौर में यह तो नहीं कहा जा सकता कि बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करे । उपयोग जरूर करे यदि आपकी खर्च उठाने की सामर्थ है तो लेकिन किफायती ढंग से । लगभग हर घर में बिजली का 11 से 15 प्रतिशत अधिक  बिल घर में उपयोग होने वाले पुराने बल्ब के कारण आता है। पुराने जमाने के साधारण बल्ब अत्यधिक बिजली की खपत करते हैं और उनके कम रौशनी के कारण आंखों को भी खतरा होता है।अगर आप ब्थ्स् या स्म्क्े बल्ब का उपयोग अपने घर में करेंगे तो 30 से 40ः की बिजली आप बचा सकते हैं। इन दोनों में से स्म्क्े बल्ब ब्थ्स् बल्ब की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं।


हालाकि सोलर पैनल लगाना थोड़ा महंगा हो सकता है बावजूद सौर उर्जा बिजली बचाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका है। अगर आप कम पूंजी में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो छोटे सोलर पैनल लगवा कर अपने घर के छोटे-मोटे बिजली से जुड़े काम सोलर पैनल की मदद से करके भी बिजली की बचत कर सकते हैं। आज के इस युग में सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली में सबसे कम खर्च होता है। सबसे खास बात आप विश्व के हर क्षेत्र में सोलर पैनल की मदद से सौर उर्जा का उपयोग कर सकते हैं। सरकार घर  , खेत में सोलर पैनल लगाने के लिए अनुदान देती है । सरकार चाहती है कि उपभोक्ता सौलर उर्जा का उत्पादन अपने स्तर पर करे ताकि सरकार का उर्जा उत्पादन पर होने वाला करोडो रूपया बच सके साथ ही उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की बिजली मिले । ताकि सरकार जरूरतमंदों को बिजली मुहैया करवाने का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सके । सौलर पैनल लगाकर आप अपना बिजली का बिल कम ही नहीं कर सकते बल्कि इससे कमाई भी कर सकते है ।