जयपुर,8 अक्टूबर ।राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चली तनातनी के बीच एक अधिकारी द्वारा वीआरएस का आवेदन देने को लेकर मचे घमासान को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस विवाद की रिपोर्ट मांगी है ।
विवाद के दौरान ही राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी रमेश का स्थानान्तरण कम महत्व वाली पोस्ट पर कर दिये जाने से नाराज पी रमेश ने स्वेच्छिक सेवानिवृति का आवेदन सरकार को देने के बाद हलचल बढ गयी । राज्य सरकार के पास पी रमेश का स्वेच्छिक सेवानिवृति का आवेदन विचाराधीन है , इसबीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस विवाद की रिपोर्ट तलब की है ।