राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों
को शपथ दिलाईजयपुर, 11 दिसम्बर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में डी.बी. गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त तथा नारायण बारेठ और सुश्री शीतल धनकड़ को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। इन सभी ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी भाषा में शपथ ली।
कोरोना सुरक्षा नियमों एवं सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए राजभवन में आयोजित संक्षिप्त, सादगीपूर्ण समारोह में राज्यपाल मिश्र से आरम्भ में मुख्य सचिव निंरजन आर्य ने मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तो को शपथ दिलाने के लिए आग्रह किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त तथा बारेठ व सुश्री धनकड़ को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर सर्वप्रथम बधाई दी।