बाघ कमा कर दे रहा है 60 लाख रूपये


भीलवाड़ा,19 दिसम्बर । दुनियां में बाघों Tiger  के लिए विख्यात रणथंभोर टाईगर रिजर्व  Ranthambore Tiger Reserve में प्रतिवर्ष एक बाघ 60 लाख रूपया पर्यटकों से कमाकर दे रहा है बावजूद उसके बाघों की बेहतरी व सुरक्षा के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है।

 वर्ष 2019.20 मंे बाघों को पर्यटकों को दिखाकर वन विभाग ने रणथंभोर राष्ट्रीय पार्क में 29 करोड़ 95 लाख 49 हजार 284 रूपये कमाए वहीं सरिस्का टाईगर रिजर्व मंे 1 करोड़ 54 लाख 57 हजार 775 रूपये कमाए। 

 रणथंभोर टाईगर रिजर्व में मौजूदा प्रत्येक बाघ 60 लाख रूपया प्रतिवर्ष कमाकर दे रहा है। टाइगर रिजर्व प्रशासन का सूचना तंत्र कमजोर होकर नाकाम हो गया है। टाईगर रिजर्व के अधिकारी बाघों की सुरक्षा भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं व आये दिन बाघों के साथ ही अन्य वन्यजीवांे के शिकार की घटनाएं बढ़ रही है। 

पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू  के अनुसार वन विभाग बाघों को दिखाकर केवल धन बटोरने में लगा है। जाजू ने आगे कहा कि बाघों को दिखाकर धन कमाने के बाद भी विभाग द्वारा रणथंभोर के आसपास बसे हुए गांवो को विस्थापन की योजना को मूर्त रूप नहीं दे रहा है न ही टाईगर रिजर्व के आसपास बसे गांवो के ग्रामीण जनो के लिए रोजगारए उच्च शिक्षाए चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है जिससे ग्रामीणजन टाईगर रिजर्व को सहयोग करने के बजाय शिकारियों को सहयोग कर रहे हैं। 

जाजू ने रणथंभोर के आसपास के निवासियों को आज की दर से मुआवजा देकर विस्थापित करने व उनके रोजगारए उच्च शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराने की पैरवी की। रणथंभोर टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जल्दी ही बंूदी के रामविषधारी मंे 800 वर्ग किमी व कुम्भलगढ़ अभयारण्य जो कि 610 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला है उसमें अलग से बजट का प्रावधान कर  टाईगर रिजर्व बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है। जाजू ने बताया कि कुम्भलगढ़ घना जंगल व बाघों के लिए सुरक्षित स्थल होकर उदयपुरए राजसमंद व पाली से जुड़ा हुआ है।  रामविषधारी बंूदी में रणथंभोर से बाघ लगातार आ रहे हैंए ऐसे में नये टाईगर रिजर्व जल्द ही बनाने की आवश्यकता है।