जयपुर 19 दिसम्बर ।आम आदमी पार्टी जयपुर संभाग लीगल विंग जयपुर अध्यक्ष अभिषेक सांघी ने कहा कि "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" का नारा देने वाली केंद्र सरकार पेट्रोल व डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी तो कर ही रही थी अब 15 दिन के अंदर गेस की कीमत में 100 रुपये बढ़ा कर आम आदमी जो पहले ही कोरोना महामारी के चलते संकट के दौर से गुज़र रहा था उसके ऊपर ओर भी बोझ डाल दिया जो बिल्कुल अनुचित है ।लोक लुभावन नारों व वादों के सहारे सरकार ने सत्ता तो प्राप्त कर ली अब आमजन पर लगातार महंगाई का बोझ डाल कर उनका शोषण कर रही है,
व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र राठौड़ व आप नेता शकील खान ने कहा कि व्यापार उद्योग लगातार मंदी की मार झेल रहे हैं अर्थव्यवस्था को केंद्र सरकार सम्हाल नहीं पा रही ऊपर से जनता को इस तरह वृद्धि कर ओर संकट में डाल रही है ।
गैस सिलेंडर के दाम बेतहाशा बढ़ने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं द्वारा सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया व हैंड आउट से केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लिख विरोध किया गया । अफ़ज़ल खान , रामवतार सैन व नरेंद्र शेखावत सुरेंद्र सिंह ने कहा की जनता का जीना मुहाल कर दिया है मोदी सरकार ने , हालात यही रहे तो जनता किसानों की भाँति सड़कों पर उतर आएगी । जयपुर संभाग सहप्रभारी अमित शर्मा लियो , ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो स्मृति ईरानी समेत सभी भाजपा नेता सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सड़कों पर नौटंकी और तमाशा करके विरोध दर्ज करवाते थे और आज सत्ता में आने पर जनता को लूट रहे हैं ।
राष्ट्रपति जी को हस्तक्षेप कर केंद्र सरकार को जनहित में फैसले लेने को कहा जाना चाहिए और महंगाई को काबू करने की बात करनी चाहिए अगर केंद्र सरकार पेट्रोल, डीज़ल ओर गेस के दाम कम नहीं करती तो पार्टी जनता की आवाज़ उठाने को बड़ा आंदोलन करेगी ।