राष्ट्रपति से राज्यपाल की शिष्टाचार भेंट


नई दिल्ली, 29 दिसम्बर।राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद से राज्यपाल  कलराज मिश्र ने मंगलवार को  मुलाकात की। राज्यपाल की उनसे यह शिष्टाचार भेंट थी।

 मिश्र ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हुई मुलाकात के दौरान उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल ने राष्ट्रपति  कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया। 


राज्यपाल  मिश्र और राष्ट्रपति  कोविंद की यह मुलाकात लगभग पौन घंटे की रही। राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को एक वर्ष की उपलब्धियों की प्रकाशित पुस्तक ‘नई सोच-नए आयाम‘ भी भेंट की। राज्यपाल के साथ प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी मौजूद थीं।