किसान अहिंसक आंदोलन पर डटे रहेंगे

 


शाहजहांपुर बॉर्डर 26दिसम्बर;  जन विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 दिसम्बर को कहा कि वे अहिंसक आंदोलन पर डटे रहेंगे।  

आज किसान-आंदोलन के  दिल्ली कूच के तहत "महापङाव" स्थल परआंदोलन की दिन भर की गतिविधियों और आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी। वार्ता को संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति में शामिल संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।