मंत्री ने दिए यह निर्देश


जयपुर, 24 दिसंबर। खान एवं पेट्रोलियम मंत्री  प्रमोद जैन भाया ने जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि का जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर जिलों के विकास कार्यों में प्राथमिकता से उपयोग करने को कहा है। 


उन्होंने जिलों में तैनात अधिकारियों को नवगठित राज्य स्तरीय राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर इस राशि के उपयोग के लिए एक्सन प्लान बनाकर क्रियान्वित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।


खान मंत्री  भाया ने यह निर्देश गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिरोही जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की जिला प्रभारी के रुप में गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय फण्ड में उपलब्ध राशि से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, शीक्षा, आंगणवाड़ी केन्द्रों खेल स्टेडियम, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, सिलिकोसिस पीड़ितों, छात्रावासों  सहित जिले में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित ट्रस्ट में निर्धारित कार्यों को कराया जा सकता है। जिला स्तरीय ट्रस्ट की बैठक जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जल्द से जल्द आयोजित कर प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन कराकर कार्य शुरु कराने को कहा है। 


खान मंत्री  भाया ने वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में उच्च प्राथमिकता व प्राथमिकता क्षेत्र के 175 करोड़ के 112 प्रस्ताव पर चर्चा की गई।