"THE RISING KAYASTHA STARS" 20 दिसम्बर को

 


भोपाल Bopal , 19 दिसम्बर को । नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगीतमयी कार्यक्रम "THE RISING KAYASTHA STARS" प्रोग्राम जो कायस्थ प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच (कोरोना काल मे) प्रदान करने हेतु पिछले 6 माह से चल रहा है, जिसको भारत सहित इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया , बहरीन के लगभग 8 से 10 हजार कायस्थों द्वारा देखा जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मध्यप्रदेश सहित दिल्ली एन सी आर , यू पी, गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोआ, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के एपिसोड यू ट्यूब, एवम फेसबुक पर लाइव प्रसारित हो चुके है।

राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक जी एम जौहरी के अनुसार देश भर के सीनियर ग्रुप से 10 एवं जूनियर ग्रुप से 10 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है जिसका लाईव प्रसारण आगामी 20 दिसंबर 2020 को सांय 5 बजे से यू ट्यूब एवं फेसबुक ग्रुप पर किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश से दो प्रतिभागी मास्टर चित्रांशु श्रीवास्तव एवं कु. मानसी प्रधान भोपाल का चयन सेमीफाइनल हेतु चयनित 10 प्रतिभागियों में हुआ है साथ ही मध्यप्रदेश के चेतन श्रीवास्तव जिन्होंने महाराष्ट्र से प्रतियोगिता में भाग लिया था का भी चयन सेमीफाइनल हेतु हुआ है।