रोशनी से नहाया राजभवन January 25, 2021 • Anil Mathur जयपुर, 25 जनवरी । देश मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। लोकतंत्र के इस महान पर्व की पूर्व संध्या पर राजभवन जयपुर में विशेष सजावट की गई। इस अवसर पर रोशनी में नहाये राजभवन की अनूठी छटा देखते ही बन रही थी।