गुर्जर समाज कोउपेक्षित रखा गया -गुंजल


जयपुर, 31 जनवरी । पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि गुर्जर समाज ने हर बार अपने अस्तित्व का अहसास कराया है लेकिन उन्हें उपेक्षित रखा गया। अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। 

गुंजल ने कहा गुर्जर समाज को गुर्जर रेजीमेंट और राजनीतिक हिस्सेदारी चाहिए। दिशाहीन एवं नेतृत्वहीन गुर्जर समाज एक हो जाए तो देश पर राज करेगा।      

 

रविवार को आयोजित अखिल भारतीय गुर्जर महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि गुंजल ने कहा   कि नेतृत्व के बगैर समाज संगठित नहीं हो पा रहा है। पश्चिमी यूपी में दो करोड़ पांच लाख गुर्जर होने के बावजूद पिछड़े हुए हैं। यूपी के मालिक गुर्जर हैंए जबकि राज कोई और कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के हिंदूए मुस्लिमए सिख ईसाई एक हो जाएं तो उन्हें राजनीति के चरम पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।  सरकार उनकी तीन मांगें माने। गुर्जर रेजीमेंट, गुर्जर विश्वविद्यालयए गुर्जर समाज की राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित की जाए।


  अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सम्मेलन में समाज में शिक्षा व रोजगारएसामाजिक संगठनए सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम व प्रतिभा सम्मान सहित ऐतिहासिक संदर्भों पर चर्चा की गई।