किसानों से आंदोलन करने का अधिकार छीन नहीं नहीं छीन सकतीःसलाम

 

 जयपुर, 31 जनवरी ।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओ एम ए सलाम ने केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को खत्म कराने के लिए बल प्रयोग और असंवैधानिक रवैया अपनाए जाने पर केंद्र की निंदा की है।

सलाम ने कहा देश के हर नागरिक को सरकार की नीतियों का विरोध करने और जन-विरोधी कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों के आंदोलन करने के अधिकार को स्पष्ट किया है। पुलिस की ज़िम्मेदारी यह है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा प्रदान करे। ओ एम ए सलाम ने आज जारी  बयान में कहा  कि किसानों पर दक्षिणपंथी गुंडों के द्वारा किए जा रहे हमलों पर भी चिंता जताई है।