जयपुर , 2 फरवरी । हमेशा विवादों में रहने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दौसा के तत्कालीन पुलिस अघीक्षक मनीष अग्रवाल को आज एसीबी पुलिस ने गिरफतार कर लिया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अनुसार पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल को राष्ट्रीय राज मार्ग बनाने वाली एक कम्पनी से 30 लाख रूपये लेने के सबूत मिलने के बाद गिरफतार किया है ।
ब्यूरों इस प्रकरण में दो आरएएस अधिकारियों बांदीकुई की पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम रहे पुष्कर मित्तल और मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा को पहले ही गिरफतार कर चुकी है । तीनों अभियुक्त जेल में है ।