कोरोना वैक्सीनेशन के लिए घर घर सम्पर्क


जयपुर, 8 अप्रेल। राजस्थान सरकार ने लाभार्थियों को  कोरोना वेक्सीन लगे इसके लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है ।

  केन्द्र सरकार ने अभी तक फ्रंटलाइन कर्मचारी, 45 साल से अधिक लोगों के शतप्रतिशत कोरोना वेक्सीन लगे इसके लिए शुरू से ही जबरदस्त प्रबंध किये , उसका नतीजा भी सामने आया जब देश भर में सबसे अधिक कोरोना वैक्सीनेशन वाले प्रदेशों में राजस्थान अव्वल था । राज्य सरकार ने लाभार्थियों : तय दिशा निर्देशों में आने वाले आयुवर्ग लोग: के कोरोना वेक्सीन आवश्यक रूप से लगे इसके लिए बीएलओ के माध्यम से घर घर दस्तक देना आरंभ कर दिया है ।

 क्षेत्रीय बीएलओ तय आयुसीमा में आने वाले प्रमुख रूप से साठ साल से अधिक लोगों के वेक्सीन लगे इसके लिए फोन कर जानकारी जुटा रहे है साथ ही जिन्होने वेक्सीन नहीं लगवायी है उनसे वेक्सीन कब लगवायेंगे सूचना एकत्रित कर जल्द से जल्द वेक्सीन लगवाने का अनुरोध कर रहे है ।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 18 वर्ष आयु तक के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन  का निर्णय करने का अनुरोध किया है ।