जयपुर Jaipur , 22 अप्रैल । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी सांसदों से
दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में केन्द्र सरकार Central government पर दवाब बनाने की अपील की है ।
गहलोत ने मार्मिक शब्दों में कहा मेरी प्रदेश के सभी माननीय सांसदों MP से अपील है कि वो कृपा करके दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें।
मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने यह अपील करते हुए कहा दवाइयोंPharmaceuticals, ऑक्सीजन Oxygen और वैक्सीन Vaccine , के मामले में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय अच्छा बना रहे, इसके लिए सांसदों को भी आगे आना चाहिए। विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रेल तक का समय बेहद मुश्किल है इसलिए सभी माननीय सांसद 30 अप्रेल तक इस ओर विशेष ध्यान दें।