दौसा, 11 अप्रेल । मन्दिर माफी की भूमि को लेकर अपनी जान गंवाने वाले पुजारी शंभू शर्मा के शव का आज दसवे दिन अन्तिम स्ंस्कार कर दिया गया ।
इससे पहले राज्य सरकार और भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच इस प्रकरण को लेकर सहमति बनने के बाद सांसद डा किरोडी लाल मीणा पुजारी के शव का अन्तिम संस्कार करने को लेकर तैयार हो गये थे ।