देहरादून, 19 अप्रेल । भारत के चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावतBipin Rawat (परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा पदक, एडीसी) ने आज Chief Minister. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर हाउस में मुलाकात की। https://youtu.be/hrgtFopHePs
इस अवसर पर जनरल रावत की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी (परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक) भी सपत्नीक उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री रावत और उनकी पत्नी डाॅ.रश्मि रावत ने सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।