चित्रगुप्त मंदिर में मेैजिक बेल लगी



                                                               । साभार कायस्थ टुडे ।

अजमेर, 8 अप्रेल । प्रभु भवन ट्रस्ट कमेटी द्वारा भगवान श्रीचित्रगुप्त मंदिर में मैजिक बेल लगाई गई। 

ट्रस्ट के सचिव पूर्व पार्षद विष्णु माथुर और ट्रस्टी प्रहलाद माथुर के हाथ के इशारे से मात्र से यह मैजिक बेल बजा कर इसकी शुरूआत की गई । 

वीडियों देखने के लिए क्लिक कीजिए । https://youtu.be/3d8eI0a3r6E

विष्णु माथुर ने कहा कोरोना की वजह से राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना के तहत मन्दिर के घंटा नहीं बजाया जा रहा था ,जिसकी वजह से मन्दिर दर्शन करने आते लेकिन कुछ कमी लगती थी लेकिन अब मेजिक बेल की शुरूआत से वातावरण अर्से बाद आध्यात्मिक हो गया। 


 श्रद्वालुओं का कहना है कि मंदिरों में यदि घंटे बजना ही बंद हो जाए तो  मंदिर, मंदिर ही नहीं लगता। यह भी पता नहीं चलता की कोई भक्त मंदिर में आया भी है। लेकिन प्रभु भवन स्थित इस मन्दिर में अब घंटा बजाने के लिए हाथ की जरूरत नहीं होगी और घंटे से करीब  को हाथ चार-छ इंच की दूरी पर हाथ रखते ही सेंसर से घंटा स्वत: ही बजने लग जाएगा। सरकार के दिशा निर्देशों की पूरी तरह से पालना भी हो गई और घंटे की आवाज भी सुनाई देनी लगी ।

 प्रभु भवन स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में प्रभुभवन ट्रस्ट द्वारा यह आधुनिक घंटा मैजिक बेल मंदिर में लगाया गया है।


आपको जानकारी होगी कि  कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के के तहत मन्दिर के घंटे को कपडे से बांध दिया था ताकि श्रद्वालु घंटा नहीं बजाए और संक्रमण नहीं फैले ।