क्या ऐसे हरायेंगे कोरोना को .............

 


जयपुर, 24 अप्रैल । राजस्थान में तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कल शुक्रवार को नयी गाइड लाइन जारी करने के बावजूद प्रदेशवासी अभी भी लापरवाही बरत रहे है ।

  यह आप जो नजारा देख रहे है यह नजारा जयपुर के मानसरोवर के रजत पथ स्वर्ण पथ इलाके का है जहां सडकों पर वाहन की रेल पेल और लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों जैसी लग रही है । दूकाने बंद नजर आ रही है लेकिन दूकानदार गा्रहकों की उम्मीद में दूकानों के बाहर बैठ कर या खडे होकर बातचीत में मशगूल है ।



   यह हालात चौकाने वाले है । लोगों को स्वंय को जागरूक होना पडेगा साथ ही लापरवाही कर रहे लोगों को  अपने अपने घरों में रहने  जरूरी कार्य होने पर ही बाहर जाने के लिए जागरूक करना पडेगा तभी ही कोरोना संक्रमण को तुरंत रोक पाने में कामयाब हो पायेंगे । यह नजारा दिन के पौने बारह बजे का है ।