मुॅॅम्बईMumbai , 5 अप्रेल । बोम्बे हाई कोर्ट द्वारा परमबीर प्रकरण की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों से करवाने का आदेश देने के बाद गृहमंत्री Home Minister पद से त्यागपत्र देने वाले Anil Deshmukh अनिल देशमुख किसी भी समय दिल्ली के लिए उड सकते है ।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार शरद पंवार के भरोसेमंद एंव एनसीपी कोटे से गृहमंत्री बने अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों के मामले की जांच सीबीआई से करवाने का आदेश देने के बाद अनिल देशमुख ने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था ।
पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर अवैध रूप से उगाई करवाने के आरोप लगाये जाने के बाद से ही गृहमंत्री पर त्यागपत्र देने की मांग उठी । बावजूद देशमुख ने अपने पद नहीं छोडा । लेकिन आज हाई mumbai high court कोर्ट के सीबीआई द्वारा इन आरोपों की जांच का आदेश देने के बाद देशमुख ने अपना पद छोडा है ।