कोरोना रोगियों में इजाफा जारी


नयी दिल्ली ,14 अप्रेल ।भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1,01,006 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। 

 अधिकारिक सूत्रों के अनुसारर कुल सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 13,65,704 हो गई है। यह संख्या देश के कुल संक्रमित मामलों की 9.84 प्रतिशत है। भारत के कुल सक्रिय मामलों में 5 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल का कुल मिलाकर 68.16 प्रतिशत योगदान है। देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्या में अकेले महाराष्ट्र का योगदान 43.54 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,027 कोविड मरीजों की मौत हुई है। 10 राज्यों का मौत के नए मामलों में 86.08 प्रतिशत योगदान है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 281 लोगों की जान गई, जबकि छत्तीसगढ़ में कल 156 कोविड मरीजों की मौत हुई।