यात्रीगण ध्यान दे ।


जयपुर Jaipur  , 5 अप्रेल । रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 06 स्पेशल रेलसेवाओं  Spcial train का संचालन कर रहा है ।

उत्तर पष्चिम रेलवे के के एक अधिकारी के अनुसार  गाडी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे नान्देड पहुॅचेगी। 

  उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 02439, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार को नान्देड से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।